Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -24-Nov-2023

काश तुम मेरी होती

काश मैं तुम्हारा होता
हसता दिल तुम्हारा होता

ये रोशन जहां 
टिमटिमाता तारा होता

जन्नत की चाहत अजीब होती
गर तेरे इश्क़ में फ़ना होता

हर आईने में दिखे चेहरा तेरा
तुम बिन चांद अधूरा होता

तुम जो मेरे साथ होती
फिर मंजिल हमारा होता

तेरी मुहब्बत बेपनाह झलकती
जो तू मेरी मैं तेरा दीवाना होता

बेगम तुम मेरी अप्सरा बनती
जब तेरे साथ निकाह होता
 
ख्वाइश तू बनती जब मेरी रानी
तेरे शहर में भी एक ताज होता

काश तुम मेरी होती 
काश मैं तुम्हारा होता ।

   2
1 Comments

Gunjan Kamal

24-Nov-2023 11:26 PM

👏🏻👌🏻

Reply